हनुमान जन्मोत्सव पर निकला भव्य चल समारोह, महाआरती के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी
हनुमान जन्मोत्सव पर निकला भव्य चल समारोह, महाआरती के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी
देवास। अखाड़ा रोड स्थित मारुति मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पार्षद पति अजय पडियार ने बताया कि शनिवार शाम 6 बजे मंदिर से एक भव्य चल समारोह निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः मंदिर परिसर में समाप्त हुआ। चल समारोह के दौरान आकर्षक झांकियों और भव्य आतिशबाजी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।शाम को महाआरती के आयोजन के साथ विशाल भंडारे की शुरुआत हुई, जो देर रात तक चलता रहा। भंडारे में करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी का लाभ लिया और भगवान हनुमान की कृपा प्राप्त की।
टिप्पणियाँ