देवास के पूर्व कलेक्टर ऋषव गुप्ता को मिलेगा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार,देवास का स्मार्ट एजुकेशन मॉडल बना प्रेरणा
भोपाल। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2022-23 की नवाचार श्रेणी के लिए जारी सूची में देवास के पूर्व कलेक्टर ऋषव गुप्ता का नाम भी शामिल किया गया है। उन्हें शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास श्रेणी में स्मार्ट टीवी के माध्यम से शिक्षा प्रणाली में लाए गए क्रांतिकारी नवाचार के लिए चुना गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उन्हें एक लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
ऋषव गुप्ता द्वारा लागू किया गया स्मार्ट एजुकेशन मॉडल विशेष रूप से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुआ है। उनके इस प्रयास ने शिक्षा को न सिर्फ डिजिटल रूप में सुलभ बनाया बल्कि छात्रों की सीखने की रुचि और परीक्षा परिणामों में भी उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया। स्मार्ट टीवी के माध्यम से संचालित डिजिटल क्लासरूम्स ने सरकारी स्कूलों की तस्वीर ही बदल दी।
श्री गुप्ता के इस नवाचार को राज्य स्तर पर पहचान मिलना न केवल देवास के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी एक मॉडल और प्रेरणा बन चुका है।
टिप्पणियाँ