एक साल से बकाया मेहनताना, जी.पी./ए.जी.पी. ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापनप
एक साल से बकाया मेहनताना, जी.पी./ए.जी.पी. ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
देवास। देवास जिले के जी.पी./ए. जी.पी. , प्रभारी जी.पी. श्रीमती जयंती पौराणिक ,विशेष जी. पी .अतुल पंड्या, ए. जी.पी. मनोज श्रीवास,अशोक चावला एवं मनोज निगम के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को प्रेषित किया।
साथ ही सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में आज जी.पी./ए. जी.पी. के द्वारा अपनी मांगो जिसमें मानदेय की विसंगती एवं 1 वर्ष से भी अधिक समय से मानदेय राशि का भुगतान ना किए जाने एवं प्रकरणों में मलखानसिंह विरुद्ध मध्यप्रदेश शासन के प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित निदेशों की अवहेलना करते हुए प्रकरणों को सनसनीखेज एवं चिन्हित कर प्रकरणों में अंतर किए जाने पर रोक लगाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ