भाजपा की जलनीति से बेहाल शहर, कांग्रेस ने निगम को दी खुली चुनौती-अब होगा हिसाब
भाजपा की जलनीति से बेहाल शहर, कांग्रेस ने निगम को दी खुली चुनौती-अब होगा हिसाब
देवास।देवास की प्यास आखिर सड़कों पर उतर आई। नगर निगम की लापरवाही और भाजपा परिषद की उदासीनता के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस ने जंगी मोर्चा खोल दिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज, मटकों का फूटना और नारेबाजी के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम को चेताया – अगर अब भी पानी नहीं आया, तो जनता सड़कों से सीधे सत्ता तक जवाब देगी।
गर्मी का मौसम शुरू हुई अभी कुछ ही दिन हुए हैं और पूरे शहर में पीने के पानी की सप्लाई को लेकर हा हा कार मचा हुआ है। शहर के सभी वार्डों में पानी की सप्लाई नगर निगम के द्वारा नहीं की जा रही है पानी नहीं मिलने से शहर के लोगों में नगर निगम एवं भाजपा परिषद के खिलाफ रोष व्याप्त है। किसी को लेकर शुक्रवार को शहर जिला खानदेश अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस जनो ने ढोल धमाके के साथ नगर निगम पहुंचकर प्रदर्शन कर अधिकारियों एवं महापौर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मटके फोड़े एवं नगर निगम कमिश्नर के नाम एक ज्ञापन उपायुक देवबाला पिपलोनिया को सोपा जिसमें मांग की गई के आप शीघ्र से शीघ्र पानी की समस्या का निराकरण करें और शहर के लोगों को पर्याप्त पानी की आपूर्ति नगर निगम के द्वारा की जाए यह समुचित प्रबंध करें।
इसी के साथ कुछ और महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया गया जिनमें प्रमुख रूप से महत्वपूर्ण बिंदु रखे गए है जिन पर भी नगर निगम तत्काल निर्णय लेकर कार्रवाई करें 1 जल समस्या के स्थाई समाधान के लिए नगर निगम नर्मदा घाटी विकास विभाग से स्थाई अनुबंध करें कि शहर को पर्याप्त पानी मिल सके शहर में प्रतिदिन जल प्रदान किया जाए 2 हमेशा शहर वासियों की यह शिकायत रहती है कि नगर निगम के द्वारा गंदे पानी की सप्लाई की जाती है इस संदर्भ में अनुरोध है कि ट्रीटमेंट प्लांट पर सतत निगरानी रखी जाए शहर में गंदे पानी का सप्लाई नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए 3 अमृत योजना के अंतर्गत जहां पूर्व में पाइप लाइन डाली गई है वहां नई पाइपलाइन नहीं डाली जाए 4 स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहर के हर घर से प्रतिदिन कचरा संग्रह किया जाए वही प्लांट धार को से प्रति सप्ताह कचरा उठाने का अनुबंध किया जाए 5 संपत्ति कर को लेकर पूरे शहर में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है नगर निगम के द्वारा संपत्ति कर पर नया प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत उन्हें दोहरा संपत्ति कर लग रहा है उसे निरस्त किया जाए 6 आवारा कुत्तों के काटने से लगातार शहर के लोग, बच्चे कुत्तों का शिकार हो रहे हैं उन्हें शहर से बाहर किया जाए 7 बारिश के पूर्व शहर के संपूर्ण नाले एवं नालियों की सफाई की जाए वहीं शहर में जो कुएं बावड़ी हैं उनकी भी सफाई की जाकर पानी का संग्रह किया जाए 8 अधिकांश पार्षदों की है शिकायत रहती है कि उनके वार्डो में काम नहीं हो रहा है भेदभाव किया जा रहा है इस संदर्भ में अनुरोध है कि सभी वार्डों में समान रूप से विकास के कार्य किए जाएं। इस संदर्भ में आपसे अनुरोध है कि आप शीघ्र ही शहर हित में निर्णय लेते हुए हमारे द्वारा सुझाए गए इन सुझाव पर अमल करते हुए शहर के लोगों को पर्याप्त पानी के साथ सुविधा मिले इसके लिए नगर निगम कार्य करता रहे यही अनुरोध है । प्रदर्शन के दौरान साइकिलों पर ड्रम लिए एवं हाथों में कांग्रेस पार्टी का झंडा लिए युवा साथी जोश खरोश के साथ नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चामुंडा कांप्लेक्स से नगर निगम की ओर बड़े ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर राजेंद्र मालवीय प्रदीप चौधरी भगवान सिंह चावड़ा शौकत हुसैन सुधीर शर्मा नज़र शेख मंसूर शेख संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख गुरु चरण सलूजा प्रयास गौतम रमेश व्यास विक्रम पटेल नरेंद्र यादव श्री राम कुमावत विक्रम मुकाती एजाज़ शेख़ राहुल पवार दीपेश कानूनगो डॉ श्याम पटेल आबिद खान प्यारे मियां पठान अनुपम टोप्पो राजेश दांगी वसीम हुसैन चंद्रपाल सिंह सोलंकी अनिल गोस्वामी इम्तियाज शेख भल्लू प्रमोद सुमन कल्याण सिंह पवार पंकज वर्मा विश्वजीत सिंह चौहान जितेंद्र सिंह गौड़ अक्षय बाली दिग्विजय सिंह झाला ज्ञान सिंह दरबारराजेंद्र सिंह बेस राधा किशन सोलंकी श्रीमती विनोदिनी व्यास वंदना पांडे , रुक्मणि बैरागी इम्तियाज सिद्दीकी दिनेश बैरागी मुकेश पटेल नईम अहमद डॉ रितेश शर्मा मुकेश शर्मा अंकित खरे प्रतीक शास्त्री राजेंद्र बेदी रविंद्र सोनी उमेश झवर लुकमान अली योगेंद्र भारतीय पोपसिंह परिहार कल्लू भाई निलेश वर्मा इरफान कुरैशी रवि चौधरी मुरलीधर गुप्ता प्रतीक शर्मा राकेश शर्मा अजय सिंह राजौंदा सलीम पठान सतीश पुजारी कुड्डूस शेख डॉ मुन्ना सरकार डॉ लियाकत अली घनश्याम पटेल श्रीकांत चौहान अनिल नगर गौरव जोशी मुकेश झरेवाला गोलू विजयवर्गीय प्रहलाद गुरु जी मुदस्सर अली कैलाश पटेल राजू दरबार मलखान सिंह देवड़ा जितेंद्र मालवीय देवेंद्र बाबा राजेश डोडिया जयप्रकाश मालवीय डैनी पहलवान जानी भाई दिलीप सिंह बीजेपुर ईश्वर हरोडे रोहित शर्मा रियाज नागोरी इरशाद नागोरी नवीन सोलंकी रूपेश कल्याने मयंक जैन राकेश पाटीदार दीपेश हरोडे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ