चैत्र नवरात्रि में भक्तों ने भरा मां का खजाना,चढ़ावे में आई विदेशी करेंसी और चांदी के गहने
चैत्र नवरात्रि में भक्तों ने भरा मां का खजाना,चढ़ावे में आई विदेशी करेंसी और चांदी के गहने
देवास। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर देवास की माता टेकरी एक बार फिर भक्ति और श्रद्धा का केंद्र बन गई। बड़ी माता तुलजा भवानी और छोटी माता चामुंडा के दर्शन को पहुंचे लाखों भक्तों ने दिल खोलकर दान दिया। नौ दिवसीय नवरात्रि के समापन के बाद मंगलवार को प्रशासन ने जब दोनों मंदिरों की दानपेटियां खोलीं, तो उसमें निकली रकम ने सबको चौंका दिया।
तहसीलदार निधि राजपूत की निगरानी में कुल 19 दानपेटियों की गणना की गई, जिसमें करीब 100 कर्मचारियों ने सुबह से लेकर शाम तक भाग लिया। इस बार दानपेटियों से 18 लाख 16 हजार 36 रुपये नगदी प्राप्त हुई। यही नहीं, लोगों की भक्ति ने सीमाएं भी लांघ दीं दानपेटियों से नेपाल और भूटान की करेंसी के नोट भी निकले हैं। इसके अलावा चांदी के सिक्के, पायल, अंगूठी और अन्य आभूषणों ने यह साफ कर दिया कि माता के दरबार में श्रद्धालु न केवल मनोकामना लेकर आते हैं, बल्कि दिल खोलकर अर्पण भी करते हैं।प्रशासन ने इस पूरे दान की पारदर्शिता के साथ गिनती संपन्न करवाई है।
टिप्पणियाँ