सोनू सूद ने गोवा में देवास की टीम को किया सम्मानित
सोनू सूद ने गोवा में देवास की टीम को किया सम्मानित
देवास। देवास में चल रहे सोनू सूद चैरिटी क्लब पिछले एक साल से जरूरतमंद लोगो की मदद कर रहा है। जिसमे झुग्गी बस्ती में भोजन वितरण या कपड़े वितरण जैसे अनेक कार्य जुड़े है। अभिनेता सोनू सूद के फाउंडेशन ने देवास के शासकीय जिला हॉस्पिटल में भी सोलर प्लांट लगाया है। साथ ही देवास में शिक्षा के लिए भी 100 से अधिक बच्चो को एक वर्ष के लिए गोद लिया है। संस्था प्रमुख शुभम विजयवर्गीय ने बताया की हालही में क्लब के सभी सदस्यों को गोवा में फि़ल्म अभिनेता सोनू सूद द्वारा सम्मान किया। इस सम्मान समाहरोह में देश के अलग-अलग कौने से लोग आए थे, जिसमे देवास की टीम का भी सम्मान किया गया। देवास से शुभम विजयवर्गीय, धीरेंद्र सिंह, डिम्पल शर्मा, भूपेंद्र मौर्य, अनिल चौहान, सोनू पंजाबी, मनीष रायकवार, पुष्पेंद्र पटेल, अक्षांश पवार, दिवाकर राजपूत, अनुकूल चौधरी का सम्मान किया गया।
टिप्पणियाँ