3500 KM तक पीछा, दिनदहाड़े लूट के मास्टरमाइंड धराए:देवास पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोरी गैंग का किया भंडाफोड़
3500 KM तक पीछा, दिनदहाड़े लूट के मास्टरमाइंड धराए:देवास पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोरी गैंग का किया भंडाफोड़
देवास- पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि दिनांक 2203 2025 को चंद्रतारा कॉलोनी अन्तर्गत स्थित एक सूने मकान से दिनदहाड़े सोने-चांदी केआभूषण एवं एक दो पहिया वाहन (क्लासिक बुलेट) चोरी होने की सूखना प्राप्त हुई। जिस पर से तत्काल थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजु यादव मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे एवं घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों की दी गई। फरियादी की रिपोर्ट रिपोर्ट पर से थाना नाहर दरवाजा में अपराध क्रमांक 80/2025 धारा 331(3),305(A) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियों की जल्द गिरफ्तधरी एवं चोरी गया मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंज यादव के नेतृत्व में 102 विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीमों के द्वारा तकनीकी साक्ष्य भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये गये। ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाये जा रहे सीसीटीव्ही फुटेज में आरोपियो द्वारा घटना कारित करना केंद हुआ। सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा आरोपियो का लगभग 3500 कि. मी तक विभिन्न जगहों तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, इंदौर में पीछा किया गया। दिनांक 11.04.2025 को 4.2025 को आरोपियों को रसूलपुर इंदौर भोपाल बायपास से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने आध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर सहित मध्यप्रदेश राज्य के भोपाल,र के भोपाल, रायसेन इंदौर, देवास जिलों में बोरी की की घटना कारित करना स्वीकार किया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जप्त सामग्री: बलेट मोटरसाईकल कीमत करीब 02 लाख रुपये सोने-चांदी के आभ्य सेवी करीब ₹3.5 लाख कुल
गिरफ्तार आरोपी:-
01. दाबूलूरी लिकिथ उर्फ नानी पिता डी. प्रसाद उम्र 24 साल निवासी बालरेड्डी नगर फिल्म नगर थाना जुवली हिल्स जिला हैदराबाद (तेलंगाना)
02 मोहम्मद अशरफ पिता मोहम्मद फारूख उम्र 22 साल निवासी ग्राम घमान थाना बनी तहसील बनी जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर)
03. मुजफ्फर हुसैन उर्फ झिग्गा पिता मोहम्मद लतीफ उम्र 23 साल निवासी ग्राम कोटी चंडीहार थाना बनी तहसील बनी जिला कठुआ (जम्मू-कश्मीर)
इनका सराहनीय कार्य:-उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजू यादव, निरीक्षक श्रीमती बीना दुबे, उनि राहुल पाटीदार, सउनि द्वारकाप्रसाद माछीवाल, प्रआर नीतेश द्विवेदी, यशवंत सिंह तोमर, रविसिंह भदौरिया, धर्मराज सिंह, भगवान सिंह राठौर, आर विशाल मुवेल, विकास पटेल, नवदीप महाजन एवं सायबर सेल टीम से प्रआर सचिन चौहान, शिव प्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।
टिप्पणियाँ