प्यासे व्यक्ति को पानी पिलाना भी ईश्वर की भक्ति ही है

भारत स्काउट एवं गाइड की टीम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाकर कर रही है सेवा

देवास। इस तपती गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा कोई सेवा कार्य नही है। जब रेलवे स्टेशन पर गाड़ी आती है तो यात्रियों को पानी पिलाने व खाली बोतल में शीतल जल भरने का काम करना बस यही उद्देश्य रहता है स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में कोई भी यात्री प्यासा न रहे। रेल सफर की थकान और गर्मी के मौसम से बेहाल यात्रियों को काफी राहत मिलती है। उक्त बात जल शिविर में स्काउट के रोवर अक्षय जोशी ने कही । भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ देवास के द्वारा रेलवे स्टेशन पर पानी पिलाने का यह कार्य हर वर्ष गर्मी में किया जाता है । महिला दल प्रभारी पूजा जोशी ने बताया कि जब ट्रेन आती है तो स्काउट गाइड रोवर रेंजर बाल्टी में पानी लेकर रेल की बोगियों के पास पहुंचकर यात्रियों को पानी उपलब्ध कराते हैं। जिनसे पानी भरकर ले जाते हैं। शिविर जिला संगठन आयुक्त मनोज पटेल के नेतृत्व में चल रहा है। विकास जाट, तनुजा राठौर, हरिओम यादव, मनीष यादव, अनिल जाट, प्रवीण जाट,अपनी सेवा दे रहे हैं ।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें