पांच पटवारियों को कर्तव्‍य के प्रति लापरवाही बरतने पर किया निलंबित

कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाशत नहीं की जाएगी–कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला

देवास- विगत कई समय से अपने कार्य और दायित्व को मनमाने रूप से करने वाले जिले के कई पटवारियों की लगातार शिकायत मिलने का क्रम जारी है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा है कि कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी लापरवाही करेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री शुक्ला ने गिरदावरी डाटा का सेटेलाईट डाटा से मिलान में भिन्‍नता पाई जाने, पदीय कर्तव्‍य के प्रति लापरवाही बरतने तथा अपने कर्तव्य का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने पर पांच पटवारियों को तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित किया है। 

जारी आदेशानुसार देवास तहसील के ग्राम टुमनी के पटवारी अजय दायमा, ग्राम लोहरी की पटवारी मोनिका कारपेंटर, ग्राम सुनवानी महाकाल के पटवारी अखिलेश मालवीय, ग्राम बांगड़दा के पटवारी  संजय मण्‍डलोई तथा ग्राम कैलोद के पटवारी अंकित परमार को निलम्बित किया है। निलम्‍बन अवधि में निलम्बित सभी पटवारियों का मुख्‍यालय भू-अभिलेख कार्यालय रहेगा।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें