होम्योपैथी शिविर के माध्यम से मरीजों का इलाज
जनकल्याण योजनाओं की दी जानकारी
देवास। आयुष विभाग के होम्योपैथी चिकित्सा शिविर में कई मरीजों की जाँच कर उन्हें ज़रूरी दवाइयाँ वितरित की गईं। जिला आयुष अधिकारी डॉ. गिर्राज बाथम के निर्देश पर नुसरत नगर क्षेत्र में आयोजित शिविर में 284 मरीज़ों के उपचार के साथ आयुष विभाग की जनकल्याण योजनाओं वैद्य आपके द्वार, आयुष-ग्राम, योग, पंचकर्म आदि के बारे में जानकारी दी गई। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शिविर को पिछड़े तबके के लिए हितकारी बताया।कार्यक्रम में डॉ. सुनील उपाध्याय ने आयुष क्योर के बारे में और डॉ प्रीतिबाला पाटीदार ने होम्योपैथी पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।महेश यादव और कांतिलाल चौधरी ने योग प्रशिक्षण करवाया।रितेश उपाध्याय, सविता राठौर व गौरी जोशी ने स्वागत किया। संचालन मनीष वैद्य ने किया।
टिप्पणियाँ