अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश करने गए पत्रकार के साथ बदसलूकी
पुलिस ने की तत्काल कार्यवाही, निकाला जुआरियों का जुलूस,अड्डे को जेसीबी से तोड़ा
देवास-पत्रकारिता क्षेत्र में अब कार्य करना धीरे-धीरे जोखिम भरा होता जा रहा है। सच्चाई सबके सामने लाने के लिए/खुलासा करने के लिए कार्य में लगे पत्रकार साथी पर कब हमला हो जाए इसका अंदाजा भी लगाया नहीं जा सकता है। ऐसी यह घटना आज घटी देवास शहर में वर्षों से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे पत्रकार खुमानसिंह बैस पर जुआरियों ने हमला कर दिया और मोबाइल को तोड़ दिया इतना करने के बाद वे सब वहां से भाग गए। घटना गुरुवार 5 मई की है औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत 8 खंबे पर चल रहे जुए-सट्टे के अड्डे/स्थल का स्टिंग ऑपरेशन कर सच्चाई सबके सामने लाने पहुंचे पत्रकार बैस के साथ अड्डा संचालकों द्वारा बदसलूकी करते हुए झुमाझटकी की गई, मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस थाने द्वारा खुमानसिंह बैस की रिपोर्ट पर चार नामजद आरोपी के खिलाफ धारा 294,323,427,506,34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया। जुलूस में आरोपियों को पीटने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा पिटाई के वीडियो की प्रशंसा करते हुए इस कार्यवाही का समर्थन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देश पर मौके पर अस्थाई रूप से बने सट्टे व जुएं के अड्डे को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। इस घटना के बाद पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर छापामारी की,जहां से सटोरियों के पकड़े जाने की खबर है। पत्रकार बैस के साथ हुई इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने सख्त रवैया अपनाते हुए औद्योगिक थाना क्षेत्र के 4 पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए टीआई को शोकॉज नोटिस जारी किया है।घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कई सवाल उठाए। शहर में चर्चा जोरों पर है कि अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हो गए हैं अब उन मीडिया कर्मियों पर हमला कर रहे हैं जो इनके अवैध कारोबार का खुलासा कर रहे हैं। अपने साथी पत्रकार के साथ हुई इस घटना के बाद से ही मीडियाकर्मियों में रोष है और घटना को लेकर सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए घटना का कड़ा विरोध कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ