अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता सम्पन्न
आराध्य,समायरा,आध्या, लवण्या,मंजु,आयुष का दुबई के लिए हुआ चयन
देवास। बाल प्रतिभाओं ने एक बार पुनः शहर का नाम रोशन किया है। यूनेस्को से संबद्ध अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ पुणे के तत्वावधान में पांच दिवसीय 18वीं राष्ट्रीय कला प्रतियोगिता का आयोजन पुणे में 27 मई को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिवस म्यूजिक, डांस एवं स्ट्यूमेंट (वाद्य यंत्र) कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुणे में आयोजित प्रतियोगिता में मप्र के कुल 23 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिसमें से देवास शहर के पांच बच्चों का चयन दुबई यूएई ओलम्पियाड में होने वाली 10वीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। म्यूजिक टीचर शिरीष चांदोलीकर ने बताया कि शहर की सांई कला म्यूजिक क्लास का आराध्य माहेश्वरी, समायरा माहेश्वरी,आध्या शर्मा, लवण्या श्रीवास, मंजु शाह,आयुष कानूनगो का अगस्त माह में दुबई यूएई ओलम्पियाड में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। शहर के बच्चों का दुबई में होने वाली प्रतियोगिता में चयन होने पर समस्त आशीर्वाददाताओं द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।
टिप्पणियाँ