आवास योजना की किस्त जल्द ही खातों में नही डाली तो करेंगे आंदोलन- पूर्व पार्षद


बारिश नजदीक इस समस्या का निराकरण जल्द करे

अनुदान राशि बढ़ाने की मांग, सौंपा ज्ञापन 

देवास। नगर निगम चुनाव की तारीखों की घोषणा जल्द ही होने वाली है। लेकिन निगम से जुड़ी अनियमितता जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के कई हितग्राही को परेशान होते साफ देखा जा सकता है। आवेदको को काफी लंबे समय तक आवास योजना की किस्तें प्राप्त नही हो पा रही हैं। वर्तमान में घर निर्माण से जुड़ी सभी सामग्री लगातार महंगी होती जा रही है। ऐसे में आवास योजना की समय पर क़िस्त नही मिल पाने के कारण गरीब तबके के लोगों का घर बनाने का सपना अब एक सपना ही बनते जा रहा है। 

ऐसे ही एक मामले को लेकर वार्ड क्रमांक 16 की पूर्व पार्षद श्रीमती सावित्री शर्मा ने जिला कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को पत्र लिखकर बताया कि वार्ड क्रमांक-16 के संजयनगर,राजीवनगर व बिंजाना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले आवास विहीन रहवासियों के कच्चे बने मकानों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के बनाए जाने के लिए आवेदन किया गया था। जिस पर आवेदन स्वीकार कर DPR तैयार की गई परंतु स्वीकृत आवेदनों की स्वीकृत राशि आज दिनांक तक हितग्राहियों के खाते में नहीं डाली गई है ।

श्री शर्मा ने एक वर्ष बीतने के बाद भी हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुवा है । कई हितग्राहियों के द्वारा प्रथम किस्त प्राप्त होने के बाद मकान निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। निर्माण के दौरान किराया से मकान लेकर निवास करना पड़ा रहा है।  किस्त प्राप्त नहीं होने के कारण मकान किराए में बहुत सा पैसा चला जाता है तथा आने वाले समय में बारिश का मौसम आने वाला है यदि मकान की किस्त प्राप्त नहीं हुई तो हितग्राहियों को मजबूरीवश बारिश में रहना होगा तथा मकान निर्माण में भी कठिनाई आएगी।

जब योजना लागू हुई थी तब निर्माण सामग्री सस्ती थी वर्तमान में बड़ी महंगाई के कारण निर्माण सामग्री महंगी होने से अनुदान राशि  250000/ में मकान निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। जिसमे से भी मकान किराए के पैसे देने पर मकान निर्माण में बहुत परेशानी हो रही है श्रीमती शर्मा ने योजना में स्वीकृत अनुदान राशि 250000/ से बड़ाकर 350000/ किए जाने की मांग की।साथ ही कहा कि यदि जल्द ही प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नहीं डाली गई तो नगर निगम का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा ।




टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें