भाजपा के संभावित उम्मीदवारों के नामों की पैनल सूची वायरल
भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया खंडन,शिकायत करेंगे
देवास। जैसे-जैसे नगर निगम चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है। उम्मीदवारों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। ऐसे में आमजन व मतदाता को भी उम्मीदवारों के नामों को लेकर खासी रुचि बनी हुई है। इसी बीच 21 मई शनिवार को एक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे यह बताते हुए वायरल किया गया कि इनमें से ही कुछ भावी उम्मीदवार है। जिसे भाजपा की ओर से संबंधित वार्ड का टिकट मिलेगा, जैसे ही सूची वायरल हुई वैसे ही सोशल मीडिया के समाचार ग्रुप में चर्चाओं का दौर चल निकला। इसी बीच जब भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा मेरी जानकारी में ऐसी कोई लिस्ट/सूची नहीं है। लेकिन बता दे कि इस वायरल लिस्ट पर भाजपा जिला अध्यक्ष के हस्ताक्षर भी हैं। जिसे सोशल मीडिया पर फर्जी करार दिया गया है। भाजपा से जुड़े नेताओं का कहना है कि इसकी शिकायत हम देवास पुलिस अधीक्षक को करेंगे कि यह सूची वायरल करने वाले पर कार्यवाही की जाए।क्योंकि यह सूची फर्जी है अब देखना यह है कि इस सूची को वायरल करने वाला कौन है यदि सूची वायरल करने वाला पार्टी का ही कोई कार्यकर्ता निकला तो पार्टी उस पर क्या एक्शन लेगी, यह तो आने वाले दिन में ही पता चलेगा। लेकिन सूची वायरल होने से शहर की राजनीति में अचानक से पारा बढ़ गया ।हर कोई यह जानने का इच्छुक है कि इस सूची में किसका नाम है और किस वार्ड से कौंन उम्मीदवार प्रबल दावेदार है।
टिप्पणियाँ