निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन



न्यायाधीशों,अभिभाषकों, न्यायिक कर्मचारीयों ने परिक्षण कराया

देवास। गुरुवार 9 सितंबर को जिला न्यायालय प्रांगण स्थित लाइब्रेरी कक्ष में जिला अभिभाषक संघ द्वारा नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में गुरूदेव नेत्रालय के वरिष्ठ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में न्यायाधीशगणों, अभिभाषकगणों एवं न्यायिक कर्मचारीयों का नैत्र एवं स्वास्थ्य का परिक्षण नि:शुल्क किया गया। संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल एवं सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में लगभग 250 अभिभाषकों, न्यायाधीशों, न्यायिक कर्मचारीयों ने परिक्षण कराया।  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  प्रभात कुमार मिश्रा एवं विशेष सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव ने शिविर का अवलोकन कर अभिभाषक संघ द्वारा किए गये कार्य की सरहना की। 



उक्त शिविर के आयोजन में अभिभाषक सुरेन्द्र टुटेजा का विशेष सहयोग रहा। शिविर के शुभारंभ अवसर पर सह सचिव चंद्रपाल सिंह राठौड, कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी, अभिभाषक अवधेश श्रीवास्तव, भगवानसिंह राजपूत, शशिकांत मिश्रा, हेमंत शर्मा, दिलीप ईणानी, वकार अली नकवी, रविन्द्र दुबे, संजय दुबे, नूर अख्तर मेव, समीर खान, अनुराग शर्मा, आकाश अवस्थी, रमेश सेंधव, राजेश यादव, ए.कुरैशी इरफान खान, योगेश कुमार, चंद्रपालसिंह सोलंकी, मनोज सांगते सहित अभिभाषकगण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें