आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न
देवास- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक देवास जिले में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जागरूकता एवं पहुंच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजन एवं आवश्यक तैयारियों के संबंध में गत दिवस प्रधान जिला न्यायाधीश के कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभात कुमार मिश्रा, विशेष न्यायाधीश रमेश कुमार श्रीवास्तव, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, आयुक्त नगर पालिक निगम विशाल सिंह चौहान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निहारिका सिंह, सीजेएम शिव कुमार कौशल एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी शक्ति रावत उपस्थित थे।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निहारिका सिंह ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत जिले में दिनांक 2 अक्टूबर 2021 से 14 नवंबर 2021 तक आमजन में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रभात फैरी, वृहद विधिक सेवा शिविर, विधिक साक्षरता शिविर, रैली, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 2 अक्टूबर 2021 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर देवास एवं तहसील मुख्यालय में प्रभात फैरी निकाली जाएगी। दिनांक 11 अक्टूबर 2021 को ग्राम देवर में वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम एवं शिविरों के आयोजन हेतु आवश्यक तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शासन की योजनाओं के प्रति आमजन में जागरूकता फैलाने एवं अधिकाधिक योग्य प्रार्थियों तक लाभ पहुंचाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया गया
टिप्पणियाँ