आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छता के लिये नागरिको मे जागरूकता हेतु निगम ने आयोजित किये कार्यक्रम
देवास-आजादी के अमृत महोत्सव पर देवास नगर निगम ने शहर मे घर-घर जाकर संवाद स्थापित किये। निगम सहयोगी टीम आई.ई.सी. ऐजेंसी एवं वार्ड के दरोगाओ के साथ डोर-टु-डोर कचरा संग्रहण वाहन के साथ वार्डो के प्रत्येक घर से सम्पर्क किया। नागरिको को कचरे की महत्ताओ व उससे होने वाले नुकसान एवं फायदो के बारे मे जानकारी देते हुये अपशिष्ट पृथक्करण की जानकारी के आधार पेम्पलेंट वितरण कर नागरिको को जागरूक करने के लिये गीले कचरे से बने खाद को वितरण किया गया। वार्ड समन्वयक घरो ओर दुकानो पर स्टिकर चिपकाकर नागरिको एवं व्यवसायको को गीले एवं सुखे कचरे संबंधी महत्ताओ के बारे मे सूचित करते हुये अभियान चलाया जाकर ब्रांड एंबेसडर एवं नागरिको के सहयोग से 6 स्थानो पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका एफबी पेज पर सीधा प्रसारण भी किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे स्वच्छता को लेकर इस अभियान मे लगभग 1 हजार से अधिक व्यक्तियो की संख्या मे अलग-अलग स्थानो पर अलग-अलग संस्थाओ के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस अवसर पर आयुक्त ने बताया कि स्वच्छता को लेकर यह कार्यक्रम नागरिको एवं संस्थाओ के सहयोग से आगामी दिवसो तक निरंतर किया जावेगा।
टिप्पणियाँ