अपने पूर्वजों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति व सद्गति के निमित्त तर्पण

 


 पिंडदान व पितृ यज्ञ सम्पन्न

देवास । गायत्री प्रज्ञापीठ विजयनगर एवं गायत्री शक्तिपीठ साकेत नगर पर तर्पण, पिंडदान एवं पितृ यज्ञ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने भाग लिया । गायत्री शक्तिपीठ के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि भारतीय संस्कृति में यह तथ्य घोषित किया गया है कि मृत्यु के साथ जीवन समाप्त नहीं होता, अनन्त जीवन श्रंखला की एक कड़ी मृत्यु भी है इसलिए संस्कारो के क्रम में जीव की उस स्थिति को भी बांधा गया है । जब वह एक जन्म पूरा करके अगले जन्म की ओर उन्मुख होता है तो कामना की जाती है कि सम्बंधित जीवात्मा का अगला जीवन पिछले की अपेक्षा अधिक सुसंस्कार बने इस निमित्त जो कर्मकांड किये जाते है, उसका लाभ जीवात्मा को क्रिया-कर्म करने वालों की श्रद्धा के माध्यम से ही मिलता है । इसीलिए मरणोत्तर संस्कार को श्राद्धकर्म भी कहा जाता है । इसी के निमित्त गायत्री प्रज्ञापीठ विजय नगर पर परम पूज्य गुरु सत्ता की सूक्ष्म उपस्थिति एवं संरक्षिका दुर्गा दीदी के सानिध्य में तर्पण, पिंड़दान एवं पितृ यज्ञ किया गया जिसमें 44 भाईयों एवं 16 बहनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । गायत्री प्रज्ञापीठ द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क की जाती है । कार्यक्रम में शेषनारायण परमार, ओ. पी. श्रीवास्तव, प्रवीणकुमार गुप्ता, मनीष महाजन, सुशीला परमार, वन्दना पाटीदार, राधा राठौर, नीति श्रीवास्तव, आयुषी गुप्ता, विजय गरोठकर, आदित्य यादव आदि का सराहनीय योगदान रहा । कर्मकांड का संचालन महेश आचार्य द्वारा किया गया । कार्यक्रम में शामिल सभी श्रद्धालुओं का आभार मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी राजेंद्र पोरवाल ने माना । गायत्री प्रज्ञापीठ पर 3 अक्टूबर एवं सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या 6 अक्टूबर को भी तर्पण व पिंडदान नि:शुल्क किया जाएगा । इसी प्रकार रविवार को गायत्री शक्तिपीठ पर भी तर्पण, पिंड़दान एवं पितृ यज्ञ किया गया । कर्मकांड का संचालन रामनिवास कुशवाह द्वारा किया गया । गायत्री शक्तिपीठ द्वारा सम्पूर्ण व्यवस्था नि:शुल्क की जाती है । गायत्री शक्तिपीठ पर भी सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या 6 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रात: 7 बजे तर्पण, पिंड़दान एवं पितृ यज्ञ किया जाएगा ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें