जिला अभिभाषक संघ देवास की चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ
वरिष्ठ अभिभाषक डॉ.अरविंद मांडलिक को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया
देवास। जिला अभिभाषक संघ की साधारण सभा 13 सितम्बर 2021 को अध्यक्ष मनोज हेतावल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। संघ सचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि अभिभाषक संघ के चुनाव आगामी दिनों में सम्पन्न होना है। इस हेतु संघ की साधारण सभा सभा हुई, जिसमें संघ कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी ने विगत दो वर्षो का आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसकी संघ सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की। चुनाव अधिकारी के लिए उपाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह राजपूत(चंदू दरबार) ने प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन राजेश बापट एवं अन्य उपस्थित सदस्यों ने किया। सर्वानुमति से डॉ. अरविंद मांडलिक को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। आगामी चुनाव श्री मांडलिक द्वारा इस माह की 30 तारीख तक कराया जाना है। जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सह सचिव चंद्रपाल सिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ