18 वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप
मध्यप्रदेश टीम इवेंट्स दोनों वर्गों के फायनल में
देवास। मध्यप्रदेश सॉफ्ट टेनिस संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि 26 से 30 सितम्बर तक पायोनियर पब्लिक स्कूल एवं इंस्ट्रीयल पार्क बावडिय़ा में खेली जा रही 18 वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ्ट टेनिस ( महिला/पुरूष ) चैंपियनशिप में खेले जा रहे प्रारंभिक मुकाबलों के ऑफिशियल्स मो. आजम खान उड़ीसा, प्रशान्त शर्मा यु पी, गौरव कदम मध्यप्रदेश, अनुशिय बारी, विकास महापातरा उड़ीसा,अनुज शर्मा, प्रीति पवार, गौरव पटेल मध्यप्रदेश आदि द्वारा मैचेस सम्पन्न कराये जा रहे हैं। 27 सितम्बर को खेले गए मैचो में विशाल सिंह चौहान आयुक्त नगर पालिक निगम, प्रदीप सोनी एस. डी. एम. , जे. के. खुरादरा महासचिव एमेच्योर सॉफ्टटेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं युवा उद्योगपति पावेल राजानी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, मनीष जायसवाल, विपुल चौहान, एस एन नामदेव, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, राजेन्द्र विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे। मध्यप्रदेश टीम इवेंट्स के दोनों वर्गों के फायनल में टीम इवेंट्स मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार है -पुरूष वर्ग में मध्यप्रदेश ने पुडुचेरी को 2 -0, गुजरात ने केरला 2-0,पंजाब ने बिहार को 2-0,महाराष्ट्र ने उड़ीसा को2-0,चंडीगढ़ ने यु पी को 2-1,हरियाणा ने आंध्रप्रदेश को 2-1, दिल्ली ने जम्मू कश्मीर को 2-0,तमिलनाडु ने छत्तीसगढ़ को 2-1, सेट से परास्त किया।महिला वर्ग में खेले गए टीम इवेंट्स मुकाबले इस प्रकार है - मध्यप्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 3-0,केरल ने राजस्थान को 3-1, हरियाणा ने गुजरात को 3-0, दिल्ली ने तमिलनाडु को 3-1 सेट से पराजित किया।
टिप्पणियाँ