जिले में 13 से 23 सितम्‍बर तक एक से 19 वर्षीय समस्त बच्‍चों, किशोरों त‍था किशोरियों को खिलाई जाएगी कृमिनाशक गोली


जिले में विद्यालयों, आँगनवाड़ी केन्द्रों और घर-घर जाकर खिलाई जाएगी कृमिनाशन गोली


देवास - जिले में 13 से 23 सितंबर राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम चलाया जायेगा। जिसमें समस्त विद्यालयों एवं आँगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर तथा किशोरियों को कृमिनाशक एल्‍बेंडाजॉल गोली का सेवन कराया जायेगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से किया जाएगा। जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर एक से 19 वर्षीय समस्त बच्‍चों, किशोर त‍था किशोरियों को कृमिनाशन गोली खिलाई जाएगी।  

कृमि मुक्ति कार्यक्रम अंतर्गत स्‍कूल शिक्षा विभाग के माध्‍यम से जिला स्‍तर से लेकर ग्राम तक सभी शासकीय एवं प्राईवेट स्‍कूलो में शिक्षको के माध्‍यम से सभी 6 से 19 वर्ष के स्‍कूली छात्र/छात्राओं को अनिवार्य रूप से एल्‍बेंडाजॉल की गोली खिलाई जायेगी। महिला बाल विकास विभाग जिला स्‍तर से लेकर ग्रामीण स्‍तर तक 1 वर्ष से 5 वर्ष के बच्‍चो को आंगनवाड़ी केंद्रो के माध्‍यम से एल्‍बेंडाजॉल गोली खिलाई जाएगी। 1 से 2 वर्ष के बच्‍चो को आधी गोली, 2 से 3 वर्ष के बच्‍चो को 1 गोली पीसकर, 4 से 19 वर्ष को 1 गोली चबाकर नाश्‍ता एवं भोजन के बाद। साथ ही स्‍कूल न जाने वाले बच्‍चो को आंगनवाड़ी कार्यकता के द्वारा घर-घर जाकर माता पिता के सामने नाश्‍ता या भोजन के पश्‍चात गोली  खिलाई जाएगी। यह अभियान शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के माध्‍यम से संचालित किया जायेगा जिसमे स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की एएनएम एमपीडब्‍ल्‍यू, सुपरवाईजर, आशा, आशा सुपरवाईजर सभी की महत्‍वपूर्ण भूमिका रहेगी। ब्‍लॉक स्‍तरीय बीएमओ, बीईई, बीसीएम, बीपीएम एवं जिला स्‍तरीय अधिकारियों के द्वारा भी कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जायेगी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें