बढ़ती महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन

 



देवास - प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर विभिन्न मुद्दों को लेकर शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में लगातार बढ़ रही महंगाई, पेट्रोल डीजल गैस की बढ़ती मूल्यवृद्धि, किसानों पर थोपे गए तीन कृषि कानून ,कोरोना कोरोना संक्रमण के दौरान मृत व्यक्तियों को मुआवजा, बढ़ती बेरोजगारी सहित अनेक मुद्दों को लेकर आज शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में मंडूक पुष्कर पर पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा की विशेष उपस्थिति में धरना दिया गया धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हमारा नैतिक दायित्व है कि हम जागे और आम जनता को भी जगाए । सब जानते हैं कि लगातार महंगाई बढ़ती चली जा रही है पेट्रोल के दाम ,डीजल के दाम, गैस के दाम ,रोजमर्रा के काम आने वाली खाने पीने की वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। वही चाहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हो या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो हमेशा युवाओं को रोजगार के नाम पर सिर्फ सपने ही दिखा रहे हैं लेकिन रोजगार नहीं दे पा रहे हैं। किसान पिछले 10 ,11 माह से आंदोलन कर रहा है लेकिन उसकी बात को नहीं मानते हुए किसान को कमजोर किया जा रहा है । बड़ी आराजक  स्थिति निर्मित हुई है महंगाई पर से सरकार का नियंत्रण पूरी तरह से खत्म हुआ है।  देश उद्योगपतियों के हाथ में धीरे-धीरे जा रहा है जो अच्छे संकेत नहीं हैं । इसी के साथ श्री वर्मा ने कहा कि विधायक देवास मेरे द्वारा लाई गई योजनाओ को अपना बता रही है मैं उनसे कहना चाहता हु की  वे प्रमाणित कर दे की योजनाएं वे लाई है। इसी के साथ श्री वर्मा ने कहा कि अब समय आ चुका है चुनाव चाहे 2023 का हो या 24का हमें हर हाल में जीतना है ।  इसी के साथ श्री वर्मा ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनकी फोटो पर माल्यार्पण किया ।धरने को वरिष्ठ कांग्रेस  ने संबोधित किया । धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें