हजारों घरों में विराजे मिट्टी के श्री गणेश
मेरे गणेश मिट्टी के गणेश कार्यक्रम का समापन
देवास- इटावा में चल रहे मेरे गणेश मिट्टी के गणेश कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार आदित्य दुबे ने बताया कि 3 माह पूर्व मिट्टी का पूजन कर प्रारम्भ किया गया था। जिसके पश्चात मिट्टी के गणेश की प्रतिमा निर्माण कार्यशाला, प्रशिक्षण कार्यशाला, प्रतिमा श्रृंगार कार्यशाला, आयोजित हुई। जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कई स्वयंसेवको की सहायता इकोफ्रेंडली मिट्टी के गणेश की प्रतिमा का निर्माण किया गया था। पर्यावरण हित ओर धार्मिक आस्था के सम्मान के इस कार्यक्रम में समाज के कई प्रतिष्ठिजनो व सामाजिक संगठनो ने भागीदारी की। जनजागरण के चलते इस वर्ष ऐतिहासिक रूप से देवास के अधिकांश घरों में मिट्टी के गणेश की स्थापना हुई है। 15 अगस्त से वितरण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया था। विगत 25 दिनों में इटावा नगर में 1700 प्रतिमाओं एवं कुम्भ का पवित्र गंगाजल का वितरण आमजन को किया गया। जिसके पश्चात जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार, अधिकारियों को प्रतिमा भेंट कर जनजागरण चलाया गया। 9 सितंबर को समापन पर जेम्स अकेडमी से 200 प्रतिमाएं वितरित की एवं 200 प्रतिमाएं सयाजी द्वारा पर बंटी शर्मा, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, आशुतोष श्रीवास्तव, छोटू पांडे, कमलेश राठौर के सहयोग से फुटपाथ पर फल, सब्जी, खिलोने, गुब्बारे, फूल व अन्य सामग्री की दुकान लगाने वाले, ऑटो चालक व राहगीरों को वितरित की गई।
2465 प्रतिमाएं बनाकर वितरित की गई
लक्ष्य 2100 प्रतिमा का था कुल 2465 प्रतिमाएं बनाकर वितरित की गई।कार्यक्रम की मुख्य प्रशिक्षिका ऋचा दुबे ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाने के लिए समस्त जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार, अधिकारियों एवं कार्यक्रम में सेवा देने वाले यशोदा गावंडे, सीमा शर्मा, हृदयेश शर्मा, रानी शुक्ला, रेखा शर्मा, पूजा मिश्रा, मंगला भावसार, उषा योगी, भावना माते, पवन राठौर , आद्या दुबे, आर्यमन दुबे, पवित्र विश्वकर्मा,संगीता घनवट , कनक भावसार, सूरज चौहान, गुड्डु भय्या मसाले वाले, मानसी चौहान, नेहा योगी, दीपा केदार, श्रुति, विकास विश्वकर्मा, अविनाश चौहान, धु्रव, खुशबू परमार, नंदिनी, खुशी शर्मा, मनीषा सिरसवाल, वर्षा सूर्यवंशी, कोमल गव्हाड़े, रानी प्रजापत, उदित गव्हाड़े, गर्व यादव का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ