धूमधाम से संपन्न हुआ पर्यूषण महापर्व
देवास। श्री आदेश्वर प्राचीन मंदिर बड़ा बाजार में बड़े हर्षोल्लास के साथ श्री पर्वाधीराज पर्युषण महापर्व संपन्न हुए। शास्त्र शिरोमणि आगमों में श्रेष्ठ श्री कल्पसूत्र का वाचन श्री संघ के समक्ष हुआ। प्रतिदिन प्रभु जी की सुंदर आंगी रचना हुई। प्रभु महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। प्रभु वीर के पालने को घर ले जाने का लाभ एवं रात्रि जागरण का लाभ डॉक्टर मनीषा प्रमोद कुमार बाफना परिवार ने लिया। पर्युषण स्पेशल के तहत श्री नवरत्नसागर संस्कारशाला के बच्चों द्वारा सुभद्रा सती के सतीत्व पर भव्य नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। इस वर्ष पर्युषण महापर्व की आराधना करवाने मुंबई से वीर सैनिक भरत भाई एवं आशीष भाई पधारे। अंतिम दिन संवत्सरी महापर्व पर श्री संघ ने एक दूसरे से क्षमापना की। मेरा जिनशासन विषय पर एवं श्री आदेश्वर जैन प्राचीन मंदिर इन दो विषयों पर वक्तृत्व स्पर्धा का भी आयोजन किया गया। श्री संघ में तीन,आठ,नौ उपवास आदि अनेक तपस्या की आराधना हुई। इस वर्ष पर्यूषण पर्व की पूर्णाहुति पर भव्य स्नात्र महोत्सव में बड़ी संख्या में समाजजन ने झूमते नाचते गाते प्रभु पूजन व अभिषेक किया। तत्पश्चात सकल संघ के स्वामी वात्सल्य का आयोजन आराधना भवन में संपन्न हुआ। 25 वें तीर्थंकर समान श्री संघ के पाद प्रक्षालन का लाभ सुरेंद्र कुमार तेजावत परिवार द्वारा लिया गया।रविवारिय महाआरती एवं लकी ड्रा का आयोजन ऐतिहासिक रहा। प्रतिदिन रात्रि प्रभू भक्ति में सभी ने बड़ी संख्या में उमंग और हर्षोल्लास से भाग लिया। श्री आदेश्वर ट्रस्ट मंडल,महिला मंडल, नवयुवक मंडल,एवं बालिका मंडल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ