शासकीय विधि महाविद्यालय में मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

देवास। अखिल भारतीय जागरूकता एवं पहुँच कार्यक्रम के तहत शासकीय विधि महाविद्यालय, देवास में दिनांक 10 नवम्बर 2021 को मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शासकीय विधि महाविद्यालय,देवास के फाइनल ईयर के छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवास निहारिका सिंह, प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट देवांश अग्रवाल, प्राचार्य शासकीय विधि महाविद्यालय देवास, डॉ. अजय कुमार चौहान, प्राध्यापकगण प्रोफेसर अर्पित जैन, डॉ. भारती जोशी, डॉ. आशीष बृज व प्रोफेसर चांदमल भालोट, क्रीड़ा अधिकारी संदीपसिंह रावत, महाविद्यालय के स्टॉफ एवं कर्मचारीगण तथा छात्र/छात्राऐं प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित रहे। ए.डी.जे. निहारिका सिंह ने मूट कोर्ट की उपयोगिता तथा उसके उद्देष्य के बारे में बताया। निम्न टीम को विजेता तथा सहभागी टीम घोषित किया गया।

विजेता टीम - अमितेष पांडे, हीरालाल सोलंकी, फरजाना खान

रनर टीम सेकंड पोजीशन - गुलजार खान, विवेक राठौर, प्रीति मालवीय, प्रगति बंजारे, प्रियंका राणावत 

सहभागी टीम - कपिल जाट, सूरज सूर्यवंशी, आभा नीमा, निर्मला योगी, प्रिया रॉगवे, पवित्रा भोंदिया, प्रिया सनी गेहलोत, बलवान पवार, आयुष यार्दी, गौतम पंचोली रहे। 

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें