कलचुरि युवा संगठन का दीपावली मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन सम्पन्न

 



देवास-राजराजेश्वर कार्तवीर्य श्री सहस्त्रबाहु भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कलचुरि युवा संगठन का दीपावली मिलन समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन एबी रोड़ बस स्टेण्ड के पास स्थित मालवी सेन समाज धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। संगठन के सुरेश जायसवाल ओर अरविंद चौकसे ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान सहस्त्रबाहु के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवं पूजा अर्चना के साथ होगा। कार्यक्रम के दौरान भजन गायक नितेश जायसवाल एवं नीलम जायसवाल द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान समाज के प्रतिभाशालियों का सम्मान उनके श्रेष्ठ कार्यो को देखते हुए किया गया। समारोह में युवक-युवती परिचय सम्मेलन भी हुआ, जिसमें विवाह योग्य युवक-युवती अपना परिचय मंच के माध्यम से दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन जितेंद जायसवाल(एलआईसी)ने किया।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें