पांचवी बार भी हमे स्वच्छता में जो प्रथम स्थान मिला है उसमें इंदौर के प्रत्येक व्यक्ति का योगदान है-सांसद शंकर लालवानी

एक विषय मे अवल्ल आना सफलता नही है हमे सभी पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है-वरिष्ठ पत्रकार प्रतीक श्रीवास्तव

पत्रकारिता क्षेत्र मिशन के बजाए व्यवसाय में बदलता जा रहा है।आज जिसके हाथ मे मोबाईल है वह अपने आपको पत्रकार समझता है-वरिष्ठ पत्रकार अनिलराज सिंह सिकरवार

इंदौर में हुआ देवास के शब्द शिल्पियों का सम्मान

देवास। 21 नवम्बर रविवार युवा पत्रकार एकता मंच द्वारा इंदौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में देवास के पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। रविवार शाम इन्दौर प्रेस क्लब पर मेहनतकश शोर्य और साहस के लिए पहचान बने शब्द शिल्पियों के साहस का सम्मान एवं पुलिस पंचायत पत्रिका का लोकार्पण समारोह नगर के चिंतक विचारकों समेत प्रबुद्धजनों और पुलिस अधिकारियों के बीच आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात वरिष्ठ पत्रकार जगदीश सेन द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ पत्रकार प्रतीक श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार अनिलराज सिंह सिकरवार, डॉ राजदान, डीएसपी श्री वर्मा उपस्थित रहे। 

श्री लालवानी ने कहा कि आज इंदौर को जो लगातार पांचवी बार स्वछता का पुरस्कार मिला है इसमे सभी का योगदान है।हमने हर अभियान की शुरुवात पहले अपने पर लागू की और फिर जनता के समक्ष गए।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हम एक विषय मे अवल्ल नही आना है। सभी पहलुओं पर ध्यान देना है और भी कई ऐसी समस्या है जिसमे अभी इंदौर को मेहनत करने की आवश्यता है।

श्री सिकरवार ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में अब पहले से ज्यादा संघर्ष का समय आ चुका है।वर्तमान में सोशल मीडिया का सदुपयोग होने के बजाए दुरुपयोग ज्यादा किया जा रहा है हमे इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में देवास प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित सदस्य, मनोनीत सदस्य सहित मार्गदर्शकों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में प्रेस क्लब उपाध्यक्ष शेखर कौशल, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़, प्रेस क्लब संयुक्त सचिव शैलेन्द्र अड़ावदिया, प्रेस क्लब के कार्यकारणी सदस्य खुमान सिंह बैस, कमल अहिरवार, प्रेस क्लब मार्गदर्शक अनिलराज सिंह सिकरवार, विनोद जैन, मनोनीत उपाध्यक्ष जगदीश सेन, मनोनीत संयुक्त सचिव खूबचन्द मनवानी सहित इंदौर के पत्रकार साथियों का सम्मान किया गया।उपस्थित अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े लोग सहित महिला पत्रकार भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम ठाकुर ने किया। आभार श्रीमती भदौरिया ने माना।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें