प्रस्तावना संविधान की आत्मा है-प्राचार्य डॉ.चौहान



विधि दिवस के अवसर पर व्याख्यान एवं संविधान की प्रस्तावना के वाचन कार्यक्रम का आयोजन

देवास। 26 नवम्बर 2021 शुक्रवार विधि दिवस के अवसर पर व्याख्यान एवं संविधान की प्रस्तावना के वाचन कार्यक्रम का आयोजन शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय बिलावली देवास में किया गया । कार्यक्रम का शुभांरभ संस्था के प्राचार्य डॉ. अजयकुमार चौहान जी के द्वारा आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति श्रद्वांजली अर्पित करते हुये भारत केे संविधान की प्रमुख विशेषताओं एवं प्रस्तावना के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि प्रस्तावना संविधान की आत्मा है। साथ ही विधि के विद्यार्थियों के द्वारा भारतीय संविधान पर अपने उदगार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम में डॉ.आशीष बृज, डॉ. भारती जोशी , प्रो. चांदमल भालोट, क्रीडा अधिकारी संदीपसिंह रावत, ग्रंथपाल भारतसिंह चौहान, दीपेन्द्रसिंह पावर,  प्रतीक जोशी, कार्यालयीन स्टॉफ एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष बृज एवं आभार डॉ. भारती जोशी ने माना ।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें