राष्ट्रीयकृत बैंको की योजनाओं से जुडकर आत्मनिर्भरता हासिल करें -श्री रंजन
देवास/बागली-आम उपभोक्ता समस्त राष्ट्रीयकृत बैंको से जो एक समान ही योजनाएं संचालित करती हैं जुडकर आत्मनिर्भरता हासिल कर सकता है।उक्त विचार केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार व राज्य स्तरीय बैकर्स समिति मध्यप्रदेश के तत्वावधान में समस्त बैंको की स्थानीय शाखाओ द्वारा आयोजित सामूहिक विकासखंड स्तरीय क्रेडिट आउट रीच अभियान के अंतर्गत एलडीएम (बीओआई) अरविंद रंजन ने व्यक्त करते हुए सभी को बैंको से जुडने की अपील की।एसबीआई के मुख्य प्रबंधक किशोर सोनी ने बैंक लोन लेकर समय पर अदायगी करके आदान-प्रदान का क्रम जारी रखते हुए आर्थिक उन्नति करने के लिए सभी का आह्वान किया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एसडीओपी राकेश व्यास तथा सीएमओ मुरलीधर राठोर ने भी अभियान की प्रशंसा करते हुए सभी से जुडने की अपील की। अतिथियों का स्वागत बैंक मैनेजर संजय बोकाडे,विपीन गुप्ता,योगेश नामदेव,भारत सिंह तथा रोहित यादव ने पुष्प माला पहनाकर किया। स्वागत भाषण कैनरा बैंक मैनेजर सुश्री सुनयना खरे ने दिया। अभियान के अंतर्गत एस बी आई (मुख्य शाखा)बागली के द्वारा 95 लाख,एस बी आई कृषि विकास शाखा बागली के द्वारा 48 लाख 50 हजार ,बैक आफ इंडिया 69 लाख, बैंक आफ बडौदा 11 लाख 57 हजार,कैनरा बैंक द्वारा 34 लाख,नर्मदा-झाबुआ बैंक द्वारा 50 लाख रूपये के विभिन्न योजनाओं के लोन स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। बैक आफ इंडिया की कमलापुर व करनावद शाखा तथा बी ओ आई की हाटपिप्ल्या शाखा के द्वारा भी लोन स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वारिस अली ने किया तथा आभार एडी बी प्रबंधक श्री बोकाडे ने माना ।इस अवसर पर बडी संख्या में बैंको के अधिकारी व कर्मचारी, उपभोक्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ