सरकार की सख्ती के बाद जिला स्तर पर कार्यवाही जारी
बगैर फायर एनओसी के अस्पतालों पर आज भी कार्यवाही की गयी
देवास। शनिवार दूसरे दिन भी निगम द्वारा फायर एनओसी सम्बंधित नियमो का कड़ाई से पालन करने को लेकर कार्यवाही की गई। शासन निर्देशानुसार बगैर फायर एनओसी के शपथ पत्र दिए चल रहे अस्पतालों में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन में सतत कार्यवाही की गयी । इसी कड़ी मेंं सिटी हास्पिटल, यश हास्पिटल, संस्कार हास्पिटल, चंद्रा नर्सिंग होम, श्रीराम हास्पिटल के कार्यालयों को निगम की टीम द्वारा सील किया गया। आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने सभी अस्पतालों एवं बड़े पब्लिक प्लेस माल, प्रतिष्ठानों से अपील की है वे फायर एनओसी की स्वीकृति लेकर शपथ पत्र प्रस्तुत करें।
टिप्पणियाँ