‘‘जनजातीय गौरव दिवस’’ जिले से छः हजार जनजाति बंधु भोपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होगा कार्यक्रम  

देवास-मध्यप्रदेश शासन द्वारा 15 नवंबर 2021 को बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्मयंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के मंत्रीगण, विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों के कोने-कोने से जनजाति बंधु भोपाल पहुँचेगे।

जिले से हजारों की संख्या में जनजाति बन्धु भोपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे

देवास जिले की इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।जानकारी अनुसार देवास जिले के लगभग छः हजार जनजाति बन्धु भोपाल के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।कन्नौद से एक लगभग हजार,खातेगांव से लगभग एक हजार,बागली से लगभग चार हजार जनजाति बंधु सम्मिलित होंगे।

बड़वानी के लगभग आठ हजार जनजाति बंधु करेंगे रात्रि विश्राम

कन्नौद,खातेगांव,बागली के जनजाति बन्धु अपने स्थल/क्षेत्र से सीधे भोपाल प्रस्थान करेंगे। जबकि बड़वानी से आने वाले लगभग आठ हजार जनजाति बन्धु 14 नवम्बर की रात्रि देवास के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर विश्राम करेंगे व अगले दिन 15 नवम्बर को देवास से भोपाल के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रस्थान करेंगे।आपको बता दे कि 14 नवम्बर को देवास पहुँचने वाले सभी यात्रियों/जनजाति बंधुओ की भोजन से लेकर विश्राम की पूरी व्यवस्था देवास जिला प्रशासन की रहेगी और इसी तरह भोपाल प्रस्थान करने से पहले भोजन का प्रबंध भी जिला प्रशासन को ही करना है।बताया जा रहा है कि कार्यक्रम  खत्म होने के बाद 15 नवम्बर को देवास में ही रात्रि विश्राम किया जाना है लेकिन लौटने के दौरान रात्रि विश्राम के लिए बाध्य नही है भोपाल से सीधे बड़वानी भी रवाना हो सकते है।व्यवस्थित व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा टीम बनाकर कार्य का विभाजन कर दिया गया है। 

देवास से 200 बसे जनजाति बंधुओ को लेकर भोपाल जायेगी

देवास जिले से भोपाल कार्यक्रम में जाने के लिए लगभग 200 बसों का अधिग्रहण किया जाना है।बसे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जनजाति बंधुओ को लेकर भोपाल पहुँचेगी।जिला परिवहन विभाग व यातायात विभाग अपने कार्यो को मूर्त रूप देते हुए पूरी व्यवस्था जमाने मे जुटा हुआ है।

कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर बैठक आयोजित हुई

जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा जनजातीय महोत्सव की तैयारी के संबंध में जिले के विधायकगणों व अधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग कर जानकारी प्राप्त की जा चुकी हैं। प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने निर्देश दिए कि देवास‍ जिले से कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने जिले के जनजाति बंधुओं व जिलेवासियों से अपील की है कि वे भोपाल में होने वाले प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें