ओरायन एकेडमी के बच्चों ने जीते पदक
देवास। ओरायन एकेडमी की स्पोर्ट्स प्रभारी रश्मि ठाकुर ने बताया कि जिला स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता 14 नवम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय में संपन्न हुई। जिसमें ओरायन एकेडमी के बालक वर्ग में कप्तान विजिय बागवान, उपकप्तान गर्व पारखे, डेविस तलरेजा, विक्की बागवान, शिवम पंड्या ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करतेे हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में कप्तान वैष्णवी सिसोदिया, उपकप्तान अनुष्का श्रीवास, सोनाक्षी पंड्या, झीनी मेहता, मितिका भंवर, आरोही श्रीवास, यशस्वी जांगीड, मिताली देशमुख, सोनाक्षी कुण्डु, अव्युक्ता पंवार ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवांवित किया। विद्यालय संचालिका राधा श्रीवास्तव एवं स्टाफ ने खिलाडियों को बधाई दी। सभी छात्र छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए हुआ।
टिप्पणियाँ