ऑपरेशन त्रिनेत्रम: सीसीटीवी और जन सहयोग से चैन स्नेचिंग के आरोपी की गिरफ्तारी, 1 लाख रुपये की सोने की चैन और एक्टिवा बरामद
ऑपरेशन त्रिनेत्रम: सीसीटीवी और जन सहयोग से चैन स्नेचिंग के आरोपी की गिरफ्तारी, एक लाख रुपये की सोने की चैन और एक्टिवा बरामद
देवास। 11.02.2025 को थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मिश्रीलाल नगर में फरियादी अर्पित जैन की पत्नि इंद्रा जैन के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन दीपक सिंह यादव तत्काल मय फोर्स के स्वाना होकर घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया। उक्त अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 79/2025 थारा 304(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीन गेहलोद के द्वारा आरोपी को जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा "ऑपरेशन त्रिनेत्रम में जन सहयोग से लगे कैमरों की मदद से घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फुटेज खंगाले एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये गये। CCTV फूटेज के आधार पर चैन स्नेचिंग करने वाला आरोपी की पहचान कर घटनास्थल एवं आसपास के CCTV फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की पहचान कर हिरासत में लिया गया । प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी द्वारा देवास शहर सहित इंदौर, उज्जैन, बड़वानी शहर में की गई चैन स्नेचिंग की वारदात की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।
तरीका वारदात :- उक्त बदमाश सुनसान इलाके में पैदल घुमती महिलाओं का पीछा कर चैन स्नेचिंग की वारदात करते थे।
जप्तशुदा सामग्री :- 01 सोने की चैन एवं चैन का टुकड़ा कीमत लगभग 01 लाख रुपये एवं घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की एक्टिवा कीमत लगभग 75,000 रुपये का मथुका जप्त ।
गिरफ्तार आरोपी के नाम :-
01. फिरोज पिता मोहम्मद इशाक उर्फ मोहम्मद युसुफ उम्र 46 साल निवासी केशव नगर जिला इंदौर
इनका रहा सराहनीय कार्य :- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन दीपक सिंह यादव, उनि राकेश बौरासी, उनि यन नाईक, सउनि राकेश तिवारी, प्रआर पवन पटेल, राजेश मण्डोर, आर मातादीन धाकड़, अरुण चावड़ा, अंतर, शुभम कश्यप, हितेश कुशवाह एवं प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।
टिप्पणियाँ