देवास में आबकारी विभाग की कार्यवाही
देवास में आबकारी विभाग की कार्यवाही:अवैध मदिरा संग्रहण और विक्रय के खिलाफ 10 प्रकरण दर्ज, 35 हजार से ज्यादा का माल जब्त
देवास। कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग के दल ने देवास, कन्नौद एवं टोंकखुर्द में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर 10 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) के तहत दर्ज किए। कार्यवाही में कुल 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, देसी मदिरा प्लेन के 275 पाव, 27 बीयर केन, 24 विदेशी मदिरा व्हिस्की के पाव एवं 10 पाव देसी मदिरा मसाला जप्त की गई। जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 35 हजार 820 रुपए है।
कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव, डी.पी. सिंह, उमेश स्वर्णकार एवं कैलाश जामोद, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आशीष गुप्ता, नितिन सोनी,दीपक निहाल खत्री परते, गोविंद, किशोर सिसोदिया, अनिल चौहान, अनिल अकोदिया शामिल थे।
टिप्पणियाँ