खनिज विभाग की कार्यवाही,20 ट्रैक्टर-डंपर जप्त, 11 लाख रुपये का अर्थदंड वसूलने की तैयारी
खनिज विभाग की कार्यवाही,20 ट्रैक्टर-डंपर जप्त, 11 लाख रुपये का अर्थदंड वसूलने की तैयारी
देवास।कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में खनिज विभाग द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और ओवरलोड परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही हैl
खनिज अधिकारी श्रीमती रश्मि पांडे ने बताया कि सहायक खनिज अधिकारी राजकुमार वराठे, खनिज निरीक्षक गणेश विश्वकर्मा एवं खनिज टीम के द्वारा जिले में खनिज के अवैध परिवहन/ओव्हरलोड अवैध परिवहन वाहनों पर दिनांक 29 जनवरी 2025 से दिनांक 01 फरवरी 2025 की अवधि में 20 ट्रेक्टर/ डंपरों को जप्त कर थाना बागली, सतवास, कन्नौद एवं पुलिस चौकी चापड़ा पर सुरक्षार्थ खड़े किये गए है, जिन्हें म.प्र. खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण ) नियम 2022 के अध्याय -5 के नियमानुसार नियम 19 तथा नियम 20 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय कलेक्टर न्यायालय में अर्थदंड अधिरोपित किये जाने हेतु प्रेषित किये जायेंगे l इन पर अनुमानित 11 लाख से अधिक की राशि का अर्थ दंड वसूलने की कार्यवाही की जाएगीl जिले में अवैध उत्खनन, अवैध भण्डारण, अवैध परिवहन तथा ओव्हरलोड अवैध परिवहन में लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ