अपहरण, मारपीट और जबरन धन वसूली का मामला हुआ उजागर, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार




अपहरण, मारपीट और जबरन धन वसूली का मामला हुआ उजागर, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

देवास।दिनांक 14.02.2025 को फरियादी द्वारा थाना नाहर दरवाजा पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मैं एम.जी. हॉस्पिटल देवास में ड्रेसर के पद पर कार्यरत हूं। फरियादी ने बताया कि दिनांक 12 फरवरी 2025 को ड्यूटी के दौरान पीड़ित को एक लड़की का फोन आया जिसने उसे बस स्टैंड देवास पर मिलने बुलाया। जब पीड़ित वहां पहुंचा तो उक्त लड़की उसकी कार में बैठ गई। दोनों शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कृष्णा ग्रीन कॉलोनी के गेट तक पहुंचे जहां पहले से मौजूद छह लोगों ने अचानक कार का दरवाजा खोलकर पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। उक्त अज्ञात आरोपियों द्वारा पीड़ित को गालियां दीं एवं डंडो से मारपीट कर पीडित को जबरन कार में डालकर भोपाल रोड की ओर ले जाकर जामगोद के पास एक सुनसान इलाके में उसे उतारकर पीडित के मारपीट कर एवं झूठे आरोप लगाकर ₹30 लाख की राशि की मांग की एवं जान से मारने की धमकी दी। अज्ञात आरोपियों द्वारा पीड़ित से अपने रिश्तेदारों को फोन कर पैसे मांगने को कहा। पीड़ित के भांजे ने 5 लाख नकद पहुंचाए जिसे दो आरोपी लेकर चले गए। इसके अलावा ₹52,500 ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए। आरोपियों ने पीड़ित का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया जिसे वायरल करने की धमकी दी गई। घटना के बाद पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और परिवार के दबाव के बाद उसने 14 फरवरी 2025 को एमजी अस्पताल मे अपना मेडिकल परीक्षण कराया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजु यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। विशेष टीम के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर थाना नाहर दरवाजा पर अपराध क्रमांक 46/25 धारा 140(2), 140(3), 296, 351(3),115(2),308(2), 308(7) ,61(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

 गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-

1. हर्षवर्धन योगी पिता निलेश योगी उम्र 24 साल निवासी 12/5 नयापुरा नीमचौक उज्जैन

2. गोविन्द उर्फ राज केसरिया पिता मानसिंह केसरिया उम्र 21 साल निवासी शिवराज कालोनी न्यू देवास

3. किशिता उर्फ इशिका पति मयुर गजकेश्वर जोशी उम्र 23 साल निवासी 39/2 जोशी मोहल्ला इन्दौर

4. गौरव मेवाडा पिता नरेन्द्र मेवाडा उम्र 20 साल निवासी पीपली बाजार जयसिंह पुरा थाना नीलगंगा उज्जैन

5. राज परमार पिता तेजकरण परमार उम्र 24 साल निवासी भैरूनाला इमलीपुरा थाना जीवाजीगंज उज्जैन 

6. देव बनेले पिता कमल सिंह बनेले उम्र 21 साल निवासी 27/17 अम्बर कालोनी गधापुलिस थाना नीलगंगा उज्जैन

7. अभिषेक माली पिता नेमीचन्द माली उम्र 24 साल निवासी 48 जयसिंह पुरा थाना नीलगंगा जिला उज्जैन

जप्त सामग्री:- 04 लाख रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त 01 सेलेरियो कार, 01 मोटरसाईकल, चाकू कुल लगभग मश्रुका 09 लाख जप्त किये गये।

इनका रहा सराहनीय कार्यः उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी नाहर दरवाजा मंजु यादव, उनि राहुल पाटीदार, प्रआर नितेश द्विवेदी, भगवान सिंह, यशवंत सिंह, रवि भदौरिया, नितिन गोठवरिया, आर नवदीप रोबिन सिंह, अमित, योगेन्द्र, विशाल मुवेल, मनोज, मआर कशक, तरुणा एवं सैनिक सुनील प्रआर सचिन चौहान एवं शिवप्रताप सिंह सेंगर सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें