कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने अवैध गतिविधियों पर सख्‍त कार्यवाही के निर्देश दिए


कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने अवैध गतिविधियों पर सख्‍त कार्यवाही के निर्देश दिए,जिले में समय-सीमा बैठक में की गई समीक्षा

देवास ।कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर रितु चौरसिया, सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले में अवैध खनन पर सख्‍ती से कार्यवाही करें। जिले में एक भी गाड़ी बिना रॉयल्‍टी नहीं निकलनी चाहिए। सभी राजस्‍व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखें। सभी राजस्‍व अधिकारी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करें। गौदामों, आंगनवाड़ी, मीड डे मिल और निर्माण कार्यो का निरीक्षण करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग की स्‍थापना शाखा की जांच के निर्देश सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापित को दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि स्‍थापना शाखा की एक-एक लम्बित फाइल को देखे, क्‍या-क्‍या कार्यवाही हुई है इसकी जानकारी भी दें। कलेक्टर सिंह ने वन विभाग को सख्‍त निर्देश दिये कि जिले में वनों के अवैध कटाई पर प्रभावी कार्यवाही करें। अवैध कटाई पर प्रति सप्‍ताह की गई कार्यवाही की रिपोर्ट दें।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि राजस्‍व वसूली की तहसीलवार समीक्षा कर शतप्रतिशत राजस्‍व वसूली के निर्देश दिये। राजस्‍व वसूली कम होने पर संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर कार्यवाही करें और शतप्रतिशत राजस्‍व वसूली करें। उन्‍होंने एसडीएम को भी निर्देश दिये कि राजस्‍व वसूली की लगातार समीक्षा करें। राजस्‍व वसूली समय पर होनी चाहिए, लापरवाही बदार्श्‍त नहीं की जायेगी। राजस्‍व विभाग अपने मूल कार्यो पर भी फोकस करें।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि राजस्व अधिकारी सीमांकन, बंटवारा, अतिक्रमण की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने आधार आरओआर खसरा लिंकिंग कार्य, फॉर्मर रजिस्ट्री में अभी तक की प्रगति की समीक्षा कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने फॉर्मर रजिस्टरी और आरओआर लिकिंग की प्रगति की प्रतिदिन रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। फॉर्मर रजिस्टरी और आरओआर लिकिंग कार्य शत प्रतिशत होने पर पटवारियों को अतिरिक्‍त प्रोत्‍साहन राशि भी दी जायेगी। तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र में पटवारियों को फार्मर रजिस्टरी और आरओआर लिकिंग कार्य के लिए ग्रामों में शिविर लगाने के लिए निर्देशित करें। शिविरों को चार्ट बना ले, अगले दो से तीन दिनों में शिविर प्रारम्‍भ हो जाने चाहिए। सभी तहसीलदार इस कार्य को प्राथमिकता में लेते हुए इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। कलेक्टर सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्यायालय में लम्बित प्रकरणों को निराकरण शीघ्र करें। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा जिले में गिरदावरी कम होने से किसानों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है। सभी तहसीलदार पटवा‍रियों से गिरदाव‍री का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये।

सीएम हॉउस और सीएम मॉनिट प्रकरणों की समीक्षा कर आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने विभागवार टीएल प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि टीएल बैठक में जवाब देने वाले अधिकारी ही टीएल में उपस्थित रहें। बिना टीएल जानकारी के कोई भी अधिकारी समय-सीमा बैठक में नहीं आये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि सभी विभाग सालाना बजट का उपयोग समय सीमा में करें।

कलेक्टर सिंह ने सीएम हेल्‍पलाइन में लम्बित शिकायतों की समीक्षा कर विभागों को ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। 50 दिनों से अधिक समय से लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। सीएम हेल्‍पलाइन पर जनजातीय कार्य विभाग, वन विभाग, सामान्‍य प्रशासन और सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग डी ग्रेड में होने पर कलेक्‍टर श्री सिंह ने सख्‍त निर्देश देते हुए शिकायतों का निराकरण कर ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री सिंह ने समाधान ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि समाधान एट्रीब्‍यूट की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। जिला अधिकारी अधीनस्‍थों पर निर्भर नहीं रहे, स्‍वयं शिकायतें पढ़े और शिकायतों का निराकरण करें।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें