राजेश सिंह कुशवाह बने रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश के नए प्रदेशाध्यक्ष, खिलाड़ियों को नई दिशा देने का संकल्प




देवास।रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश की विशेष साधारण सभा का आयोजन होटल अथर्व उज्जैन में प्रदेश अध्यक्ष आनंद पंड्या की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें राजेश सिंह कुशवाह (कार्य परिषद सदस्य विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन) को निर्विरोध रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया।

यह जानकारी देते हुए रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन - मध्य प्रदेश के प्रदेश सचिव श्री अबरार एहमद शेख ने बताया कि विशेष आमसभा में रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश की वर्ष भर की गतिविधियों के संबंध में एवं वर्ष भर में होने वाले विभिन्न सब जूनियर, जूनियर व सीनियर गर्ल्स एवं बॉयज चैंपियनशिप के आयोजनों के साथ अनेक महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए।

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आनंद पंड्या ने श्री कुशवाह के नाम का प्रस्ताव रखा था। जिसका समर्थन विभिन्न जिलों से उपस्थित पदाधिकारी एवं बोर्ड सदस्यों के करने पर राजेश सिंह कुशवाह को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। नव निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत उपस्थित सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं पुष्प माला पहनाकर किया गया। साधारण सभा को निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष व नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने संबोधित किया दोनों ने ही रग्बी को प्रदेश में उच्च शिखर पर पहुंचाने एवं खिलाड़ियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया। विशेष साधारण सभा में  उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, खंडवा, बैतूल, रतलाम, नर्मदापुरम, देवास, शाजापुर, मंदसौर, खरगोन, सीहोर, रायसेन इत्यादि मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे डॉ अनुपम चौकसे चेयरमैन रग्बी फुटबाल एसोसिएशन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राजेश कुशवाह जी के नेतृत्व में रग्बी और आगे बढ़ेगा हम सब मिलकर खेल ओर खिलाड़ी को प्रोत्साहन देंगे  सभा का संचालन प्रदेश सचिव अबरार एहमद शेख एवं आभार पंकज जैन कोषाध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश ने व्यक्त किया इस अवसर पर एलएनसीटी की ओर से रग्बी परिवार के सभी लोगों को उपहार दिए गए ।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें