स्लैब,पट्टी और रिब लगाकर नियम विरुद्ध कर रहे थे परिवहन
चैतन्य टाइम्स की खबर का असर
21 डम्परों पर कार्यवाही कर 1 लाख 75 हजार का अर्थदंड लगाया
देवास। खनिज विभाग द्वारा काफी लंबे समय बाद नियम विरुद्ध खनिज का परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्यवाही की गयी। नियम विरुद्ध परिवहन को लेकर चैतन्य टाइम्स ने अपने पिछले अंक(27 से 31 जनवरी 2022) में प्रमुखता के साथ समाचार का प्रकाशन किया था, जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में परिवहन विभाग भी सम्मिलित रहा। खनिज अधिकारी आरिफ़ खान ने बताया कि खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर 21 डम्परों में लगे अतिरिक्त पट्टियों को गैस कट्टर से कटवा कर तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से निकलवाया गया और मोटर यान अधिनियम के अंतर्गत 175000 अर्थदंड किया गया।
खनिजों का परिवहन कर रहे वाहनों में अतिरिक्त रूप से स्लैब/पट्टी/रिब लगा कर भार क्षमता में परिवर्तन करने तथा मोटरयान में इस तरह का परिवर्तन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गयी।
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही की गयी है। कार्यवाही के दौरान परिवहन अधिकारी जया वसावा, खनिज निरीक्षक राजकुमार वराठे, खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी, खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग का अमला उपस्थित था।
टिप्पणियाँ