मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नाइट कर्फ्यू हटाने के निर्देश दिए
भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास कार्यालय में कोरोना नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नाइट कर्फ्यू हटाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्थितियां नियंत्रण में है,लेकिन कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वेंटिलेटर समेत अन्य स्वास्थ्य उपकरण का बेहतर रखरखाव करें ताकि भविष्य में उनका बेहतर उपयोग हो सके। अस्पतालों में स्वच्छता का नया कल्चर कैसे विकसित हो इसके भी प्रयास किये जाएं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यूक्रेन की स्थिति पर नजर बनाएं रखें और भारत सरकार से समन्वय बनाकर वहां फंसे मध्यप्रदेश के नागरिकों को निकालने के हरसंभव प्रयास किए जाएं।
जानकारी साभार-जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश
टिप्पणियाँ