आप और हम एक है खुद को कभी निराश ना होने दे,जीवन का हर पल महत्वपूर्ण है-वरिष्ठ पत्रकार अनिलराज सिंह सिकरवार
दिव्यांग का अर्थ होता है दिव्य+अंग,यह प्रभु की विशेष देन है-दिव्यांग एकता मंच जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा
दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण व सामग्री का वितरण
देवास। 24 फरवरी 2022 गुरुवार देवास जनपद शिक्षा केंद्र पर दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण व सामग्री का वितरण किया गया। विकास खंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र देवास पुरुषोत्तम सिंह सिसोदिया ने बताया कि 3 माह पूर्व एलिम्को कंपनी जबलपुर द्वारा विकलांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। परीक्षण उपरांत पात्र पाए गए बच्चों को उपकरण बनाकर शिविर के माध्यम से वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अनिल राज सिंह सिकरवार, प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ जनपद पंचायत से तमन्ना कोचले, पंकज सिंह राणा दिव्यांग एकता मंच जिलाध्यक्ष, रेणु गुप्ता सहायक जिला परियोजना समन्वय, भारती चौहान मोबाइल स्त्रोत व सलाहकार गिरीश चौरे बीएसी, सुरेश आचार्य बीएसी, सारिका किनकर बीएसी, वंदना पांडे बीएसी, कपिल चौधरी, जगदीश पवार, हेमंत कानूनगो, अरुणा सूर्यवंशी, विनीता सोलंकी एवं अन्य कार्यालय स्टाफ उपस्थित था।श्री सिकरवार ने कहा कि आप और हम एक है खुद को कभी निराश ना होने दे,जीवन का हर पल महत्वपूर्ण है।श्री राणा ने कहा कि दिव्यांग का अर्थ होता है दिव्य+अंग यह प्रभु की देन है।ऐसे कई दिव्यांग है जिन्होंने देश का मान बढ़ाया है अरूणिमा सिन्हा दिव्यांग महिला होने के बाद भी माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की,अपने हौसले में कभी कमी ना आने दे में हर परिस्थिति में आपके साथ हु। जिला जनपद केंद्र सर्व शिक्षा अभियान जिला देवास के बैनर तले हुए इस कार्यक्रम में 13 एमएस आईडी किट, 2 सीपी चेयर, 5 व्हील चेयर, 6 हीयरिंग एड, 1 बेशाखी, 11 कैलिपर्स वितरित की गई। पूर्व में चयनित सभी पात्र विद्यार्थी शिविर में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार बी ए सी गिरीश चोरे ने माना।
टिप्पणियाँ