अतिक्रमण में फंसी अधिकारी की गाड़ी, अगले ही दिन काया पलट
देवास।अतिक्रमण शब्द आते ही प्रत्येक व्यक्ति के मन मे स्थिति स्पष्ठ हो जाती है। लेकिन जब अधिकारी महोदय इस अतिक्रमण का शिकार हो जाये तो फिर अतिक्रमण करने वालों की शामत समझो। ऐसा ही एक मामला बुधवार को शहर में घटा जिसका परिणाम अगले ही दिन देखनो को मिला। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार देवास जिले के एक अधिकारी महोदय की गाड़ी गोया फ्रूट मंडी की और से निकल रही थी जो कि अतिक्रमण कर रखी दुकानों के कारण जाम में फस गयी।
अपनी सीमा से बाहर निकल कर दुकानों का संचालन करना और रोड़ को संकरा कर देना यह कार्य गोये स्थित फल फ्रूट व्यापारियों द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी शिकायत नहीं हुई हो कई बार इस अतिक्रमण की शिकायत की जा चुकी है लेकिन परिणाम नहीं मिला। लेकिन जब खुद अधिकारी महोदय पर बीती तो अगले ही दिन परिणाम आ गए। अतिक्रमण में फंसी गाड़ी के कारण अधिकारी महोदय को इस अतिक्रमण का आभाष हो गया। तुरन्त इस अतिक्रमण की शिकायत नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को की गई और अगले ही दिन अल सुबह पहुँचकर निगम कर्मियों ने इन अतिक्रमण करने वाले फल फ्रूट संचालक को हद में रहने की हिदायत के साथ दुकान अंदर करवाई और दुकानों की मार्किंग कर दी और गैस कटर की सहायता से सीमा से बाहर आ रहे लोहे के पाईप को भी काटा। लेकिन देखने वाला विषय यह है कि यह दुकान संचालक कितने दिन तक नियम का पालन करते है और कब तक अधिकारी महोदय इधर ध्यान देते है। हालांकि यह फल फ्रूट व्यवसायी हमेशा से ही अतिक्रमण कर रोड़ पर भी अपनी दुकानों का संचालन करते आये है अब जब अधिकारी महोदय पर बीती तो कार्यवाही हो गयी।
क्षेत्र के पूर्व पार्षद बाली घोसी ने भी इस अतिक्रमण को लेकर मौखिक और लिखित में निगम में शिकायत दर्ज करवाई थी।साथ ही बताया कि जब अतिक्रमण को लेकर टोका जाता है तो कुछ दिन तो यह सीमा ने रहकर कार्य करते है लेकिन बाद में फिर मनमानी कर अतिक्रमण कर लेते है।ऐसे में ठोस कार्यवाही कर इसकी निगरानी रखने की आवश्यता है।
टिप्पणियाँ