नर्मदा जयंती के अवसर पर चौराहे का नामकरण
पयोनियर स्कूल के निकट स्थित चौराहा अब माँ नर्मदा चौराहा के नाम से जाना जाएगा
देवास। नर्मदा जयंती के अवसर पर मुखर्जी नगर स्थित पायोनियर स्कूल के निकट चौराहे को अब माँ नर्मदा चौराहा के नाम से जाना जाएगा। 8 फरवरी मंगलवार को नार्मदीय ब्राह्मण कल्याण समिति(रजि.) के तत्वावधान में महापौर सुभाष शर्मा के मुख्य अतिथि एवम विभाग संघचालक कैलाश चन्द्रावत, विभाग सह कार्यवाह अजय गुप्ता, हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक माखन सिंह राजपूत, भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव,सर्वब्राह्मण समाज के अध्यक्ष संजय शुक्ला, वरिष्ठ नागरिक संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर एवं समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति में चौराहे के नाम का नामकरण/अनावरण किया गया। माँ नर्मदा पूजन एवम नर्मदाष्टक के पश्चात नार्मदीय समाज के गणमान्यजनों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृ शक्ति एवम क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन रितेश चौरे ने किया।आभार व जानकारी नार्मदीय ब्राह्मण कल्याण समिति (रजि) के अध्यक्ष अरविंद भट्ट ने दी।
टिप्पणियाँ