परीक्षा देते हुए पकड़ाया मुन्ना भाई
ड्यूटी दे रहे परीक्षक को हुआ संदेह पूछताछ की तो भेद खुल गया
जिले के कई केंद्र हमेशा से ही रहते है संदेह के घेरे में..
देवास। शैक्षणिक सत्र 2021-22 की 12वी कक्षा की परीक्षा के प्रथम दिन ही एक मुन्ना भाई परीक्षा कक्ष में धरा गया। मामला देवास जिले के सोनकच्छ स्थित परीक्षा केंद्र का है। आज 17 फरवरी 2022 से माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की हायर सेकंडरी परीक्षा शुरू हुई है। कन्या उमावि सोनकच्छ स्थित परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी मुन्ना भाई(परीक्षार्थी) पकड़ में आया। पकड़ में आया मुन्ना भाई अन्य परीक्षार्थी के नाम पर परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर आया था। संदेह के आधार पर पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आई।
केंद्र पर कक्षा 12वीं का अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र होना था। कक्ष में ड्यूटी दे रहे परीक्षक प्रवेश पत्र की जांच कर रहे थे तो उन्हें शक हुआ। परीक्षा देने आए एक परीक्षार्थी का चहरा दस्तावेज(प्रदेश पत्र) पर अंकित फ़ोटो से भिन्न दिखाई दे रहा था। अपने संदेह का निराकरण करते हुए परीक्षक ने पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।जब स्थिति बिगड़ती देखी तो उसने स्वीकार किया कि वह अन्य परीक्षार्थी की परीक्षा देने के लिए आया है। सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम योगेंद्र पिता इंदरसिंह सेंधव निवासी मुंडलाना उम्र 21 बताया।
जिसके नाम से परीक्षा देने के लिए आया था, वह कही अन्य स्थान पर था। पुलिस द्वारा केंद्राध्यक्ष की शिकायत पर फर्जी परीक्षार्थी के खिलाफ धारा 419, 420 में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
देवास जिले के कई ऐसे केंद्र है जो हमेशा से ही संदेह के घेरे में रहे है अनगिनत प्रयास के बाद भी इन केंद्रों पर शिकंजा नही कसा जा सका है शिक्षा विभाग वैसे भी हमेशा से अपनी कार्यशैली के चलते सुर्खियों मे रहता है। शिक्षा माफिया वर्ष भर सक्रिय रहता है विभाग द्वारा इन पर शिकंजा कस पाना एक सपने के समान है।
टिप्पणियाँ