एसआईटी का गठन,आरोपी का पता बताने वाले को 10000 का इनाम
आज पांचवे दिन की बच्ची का कोई सुराग नहीं
देवास-जिला अस्पताल से पांच दिन पहले तीन दिन की बच्ची चोरी होने से सनसनी फैल गई थी। इस चोरी ने एक और जहां जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी थी वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल में चल रही अव्यवस्थाओं को सबके सामने लाकर रख दिया था। चोरी के बाद से ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया था। पुलिस विभाग द्वारा लगभग 12 टीमें बनाकर बच्ची की खोज में लगाई जा चुकी है। इसी बीच आज मंगलवार 26 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक देवास डॉ. शिवदयाल सिंह द्वारा बच्ची गुम मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया है और आरोपी का पता बताने वाले को 10000 का इनाम देने की घोषणा कर दी है।
टिप्पणियाँ