हथियार निर्माण करने वाली अवैध फेक्ट्ररी का पर्दाफाश
![]() |
जानकारी देते हुए देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह |
देवास पुलिस को मिली बड़ी सफलता..
प्रेसवार्ता में देवास पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार सप्लाई गिरोह का सरगाना पुलिस गिरफ्त में
पत्रकार स्व.पवार को मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
देवास।हथियार निर्माण करने वाली अवैध फेक्ट्ररी का पर्दाफाश करते हुए एक प्रेस वार्ता का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर किया गया।सर्वप्रथम उपस्थित पुलिस विभाग व पत्रकार साथियो द्वारा दिवंगत पत्रकार स्व.राजेश पवार को याद करते हुए मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।पश्चात पूरे मामले की जानकारी देते हुए देवास पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया कि दिनांक 8 अप्रैल 22 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति करनावद फाटा पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास अवैध कट्टा / पिस्टल बेचने लिये खड़ा है । मुखबीर की सूचना पर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर थाना प्रभारी थाना हाटपीपल्या अपनी टीम को लेकर करनावद फाटा पर बने प्रतीक्षालय पर बैठे एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़े गये उक्त व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र पिता मोहनलाल विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी सिवनी फाटा , डबल चौकी , थाना बरोठा का होना बताया जिसकी तलाशी लेते 01 देशी पिस्टल व मैग्जीन में 02 जिंदा राउण्ड भरे मिले । आरोपी द्वारा अवैध शस्त्र खरीदने के पश्चात कई ट्रक चालकों को बेचना बताया । आरोपी जितेन्द्र राजू पिता खेम सिंह सिकलीगर से अवैध शस्त्र खरीदकर एवं अन्य लोगों को सप्लाई किया करता था । जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा राजु पिता खेमसिंह सिकलीगर उम्र 50 साल निवासी कालापाठा के घर पर दबिश दी जहा पर अवैध हथियार बनाने का पुरा कारखाना संचालित था, जहाँ से इलेक्ट्रानिक ग्लाइण्डर मशीन, लकड़ी कटर मशीन , हाथ पंखा , छिनी हथोड़ी , आरी व 6 लोहे की छोटी - बड़ी बेरल , तलवार , लोहे का बड़ा छुरा, गुप्ती एवं लोहे का अन्य सामान जब्त किया गया। राजू से पूछताछ में उसने कालापाठा जंगल में नाले के पास एक लोहे की पेटी में अवैध आग्नेय शस्त्र होना बताया । वहां से अवैध हथियार जप्त किये गये इस प्रकार कुल 24 अवैध आग्नेय शस्त्र जब्त किये गये । उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना हाटपीपल्या में अपराध क्रमांक 190/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । पुलिस ने 2 रिवाल्वर, 8 जिंदा राउंड, 12 देशी पिस्टल, 5 नग 315 बोर का देशी कट्टा, 1 नग 12 बोर की बड़ी बेरल वाली बंदूक,4 नग 12 बोर के देशी कट्टे, 1 तलवार, 2 फालिया, 1 गुप्ती जब्त किए।
![]() |
आरोपी जितेंद्र व राजू |
आरोपी के नाम
01. जितेन्द्र पिता मोहनलाल विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी सिवनी फाटा , डबल चौकी , थाना बरोठा।
02. राजू पिता खेमसिंह सिकलीगर उम्र 50 साल निवासी कालापाठा, राजू पहले से भी कई प्रकरण में आरोपी है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
निरीक्षक एसएस मुकाती थाना प्रभारी हाटपीपल्या उनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर , उनि हिमांशु पाण्डेय , उनि एसएस मीणा , उनि अरविन्द भदौरिया चौकी प्रभारी बिजवाड़ थाना कांटाफोड़ एवं टीम थाना हाटपीपल्या का विशेष योगदान रहा ।
टिप्पणियाँ