नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 5 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जाएगा
सेन युवा संगठन एवं अमलतास अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में होगा आयोजित
देवास। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 5 अप्रैल 2022 को किया जा रहा है। शिविर संयोजक मनीष सेन ने बताया कि 5 अप्रैल को सेन युवा संगठन एवं अमलतास अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय सेन समाज धर्मशाला एबी रोड पर सुबह 10 से अपरान्ह 4 बजे तक आयोजित इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया जाएगा। मोतियाबिंद जैसी बीमारी में आपरेशन के लिए चयनित मरीजों का नि:शुल्क आपरेशन भी किया जाएगा। शिविर में हृदय, मस्तिष्क, कैंसर, किडनी रोग, महिलाओं व बच्चों से संबंधित रोग, पथरी, हरनिया, पेट संबंधित रोगों के अनुभवी चिकित्सक उपस्थित रहेंगे। सेन युवा संगठन के पदाधिकारियों ने मरीजों से शिविर में अपनी पुरानी बीमारी की रिपोर्ट, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड साथ लेने की अपील की है। शिविर का लाभ लेने की अपील सेन युवा संगठन के सदस्यो द्वारा की गयी है।
टिप्पणियाँ