देवास के पंजाबी यूथ क्लब का बैसाखी के पूर्व विशेष आयोजन
देवास में दिखी मिनी पंजाब की झलक
देवास।सिख समाज द्वारा बैसाखी पर्व के पूर्व एक विशेष आयोजन किया गया। देवास शहर में पंजाबी यूथ क्लब की महिलाओं-युवतियों ने बैसाखी के उपलक्ष्य में 12 अप्रैल मंगलवार को रामाश्रय होटल में उत्साह और आनंद के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कई रोचक और रोमांचक इवेंट्स हुए जिसमें मौजूद एक-एक सदस्य ने भाग लिया। कार्यक्रम में आयोजित सभी इवेंट देख मानो ऐसा लग रहा था कि यह पंजाब राज्य में आयोजित कोई कार्यक्रम हो,इसी के चलते इसे मिनी पंजाब कहा गया।
गुरुवार 14 अप्रैल को बैसाखी पर्व है। यह पर्व खासकर पंजाब, हरियाणा क्षेत्र में पंजाबियों द्वारा मनाया जाता है। देशभर में सिक्ख समुदाय जहां हैं वहीं, इस पर्व को ऐसे मनाते हैं मानो वे पंजाब को ही यहां कुछ समय के लिए उतार लाए हों। इसी तरह का आयोजन होटल रामाश्रय में पंजाबी यूथ क्लब देवास के द्वारा किया गया। यह आयोजन सिक्ख समुदाय की युवतियों, महिलाओं बच्चों ने आयोजित किया और इसे इस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया । यहां हर वह पंजाबी इवेंट हुए जो बैसाखी के मौके पर सिक्ख समाज के लोग करते हैं और इसमें बच्चों से लेकर युवतियों और बुजुर्ग महिलाओं तक ने उत्साह से भाग लिया।
पंजाबी यूथ क्लब देवास की रुचि खुराना, रूबी खनूजा, सोनल खनूजा, स्मिता सलूजा, शिल्पी सलूजा आदि ने पूरे इवेंट का आयोजन किया। यहां कई रंगारंग कार्यक्रम हुए। पंजाबी ढोल पर मौजूद युवतियों, महिलाओं ने जमकर भांगड़ा किया, पंजाबी नृत्य कला की प्रस्तुति दी। सेल्फी पाइंट भी बनाए गए थे तो कई प्रकार के रोचक गेम्स का आयोजन भी किया गया। पंजाबी तंबोला का आयोजन किया गया तो पंजाबी परिवेश भी कार्यक्रम स्थल पर बनाते हुए उसी अंदाज में सजाया गया। यहां पंजाबी व्यंजनों का भी लूत्फ मौजूद सभी सदस्यों ने लिया।कोरोना काल से जहाँ एक और जनजीवन पर खासा प्रभाव पड़ा था।लेकिन समाजजन इस को भुलाने का प्रयास करते हुए इस आयोजन को धूमधाम से मनाया और जीवन मे ऐसे ही खुश रहने का एक दूसरे से वादा किया।
टिप्पणियाँ