डॉ.शोभा सुद्रास बनी जीडीसी कॉलेज की प्राचार्य
देवास से रहा है पुराना नाता
देवास।एक दबंग व्यक्तितव वाली महिला प्रोफेसर डॉ. शोभा सुद्रास का नाम देवास महाविद्यालय जगत में सबके जहन में है सब जानते है।कांग्रेस शासन में शासकीय विधि महाविद्यालय में प्राचार्य बनने से लेकर कांग्रेस सरकार के गिरने के बाद ट्रांसफर तक का कार्यकाल उतार चढ़ाव वाला रहा है।बताया जाता है कि राजनीति हस्तक्षेप के चलते डॉ.सुद्रास को अपना पद छोड़के अन्य जिले में जाना पड़ा था। इस बीच कई घटनाक्रम भी घटे थे जिसने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। डॉ. सुद्रास का पुनः देवास आगमन हुआ है इस बार वे शासकीय जीडीसी कॉलेज(महारानी पुष्पमाला राजे पवार शा.कन्या महाविद्यालय) देवास की प्राचार्य बन कर आयी है। प्राचार्य बनने के बाद से ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
सूत्र बताते है कि डॉ. सुद्रास की वरिष्ठता लीड कालेज के प्राचार्य के समकक्ष है लेकिन उन्हें अभी जीडीसी कालेज के प्राचार्य का हीदायित्व सौंपा गया है।28 मार्च 2022 को डॉ सुद्रास से देवास आकर प्राचार्य की जिम्मेदारी संभाल ली है।लेकिन चर्चा कुछ और ही बता रही है जिसको लेकर भविष्य में राजनीति क्षेत्र व देवास शिक्षा जगत में रोचक बदलाव देखने को मिल सकते है।
टिप्पणियाँ