गली गली बिकने वाली शराब पर लगाये प्रतिबंध,विरोध करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग

युवक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

देवास। लगातार कार्यवाही के बाद भी अवैध रूप से बिकने वाली शराब पर प्रतिबंध नही लगाया जा पा रहा है।इसे विभाग की निष्क्रिता कहे या फिर अवैध रूप से शराब बेचने वालों की चतुरता..सवाल बड़ा ही जटिल है।इसी विषय को लेकर 13 अप्रैल बुधवार युवक कांग्रेस अध्यक्ष दिग्विजयसिंह झाला के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी के नाम निरीक्षक निधि शर्मा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि लायसेंसी दुकानदारों द्वारा हर गली मोहल्ले में अपने एजेंट नियुक्त कर चौराहों से खुलेआम शराब बेची जा रही है। युवक कांगे्रस ने मांग की है कि इस प्रकार की शराब बिक्री करने वालों पर कठोर कार्यवाही कर अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाई जाए एवं जिस लायसेंसी दुकानदार द्वारा एजेंट नियुक्त किये गये हैं उनका लायसेंस निरस्त किया जाए। झाला ने आरोप लगातेे हुए कहा कि नई दुकान के क्षेत्र में भी भय का वातावरण व्याप्त है। जिस प्रकार भोपाल बायपास चौराहा पर नई शराब की दुकान खुली है उस चौराहे पर चार्टड बस की सवारी का चढऩा उतरना करती है। ऐसे में वहां पर शराब दुकान का खुलना आने वाले समय में किसी अपराधिक घटना का कारण बन सकता है। जबकि उसी दुकान के पास एक स्कूल भी स्थित है, नियम के अनुसार स्कूल के पास शराब दुकान का संचालन अवैध है। शहर में कई जगहों पर बिना लायसेंस के आहतेे बेखौफ संचालित किए जा रहे हैं। युकां ने चेतावनी दी है कि यदि आबकारी विभाग द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो हमारे द्वारा आंदोलन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी आबकारी विभाग की होगी। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, भगवानसिंह चावड़ा, प्रदीप चौधरी, चंद्रपालसिह सोलंकी, दिपेश कानूनगो, जितेन्द्र गौड,  अनिल गोस्वामी,  प्रमोद सुमन आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन हिम्मतसिंह चावड़ा ने किया।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें